Watan Ki Raah Mein Lyrics in Hindi
वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो
पुकारते हैं ये ज़मीन-ओ-आसमां शहीद हो..
शहीद तेरी मौत ही तेरे वतन की ज़िन्दगी
तेरे लहू से जाग उठेगी इस चमन की ज़िन्दगी
खिलेंगे फूल उस जगह पे तू जहाँ शहीद हो..
गुलाम उठ वतन के दुश्मनोंसे इन्तक़ाम ले
इन अपने दोनों बाजुओं से ख़न्जरों का काम ले
चमन के वास्ते चमन के बागबां शहीद हो...
पहाड़ तक भी काँपने लगे तेरे जुनून से
तू आसमां पे इन्किलाब लिख दे अपने खून से
ज़मीं नहीं तेरा वतन है आसमां शहीद हो...
वतन की लाज जिसको थी अज़ीज अपनी जान से
वो नौजवान जा रहा है आज कितनी शान से
इस एक जवां की खाक पर हर एक जवां शहीद हो...
है कौन ख़ुशनसीब माँ कि जिसका ये चिराग है
वो ख़ुशनसीब है कहाँ ये जिसके सर का ताज़ है
अमर वो देश क्यों ना हो कि तू जहाँ शहीद हो...
Post a Comment